बाढ़ पीड़ितों की सहायता को बढें हाथ

कानपुर- हलाहल बारिश की वजह से एक ओर जहाँ जनमानस त्रस्त है वहीं कई समाज सेवी भी ऐसे में निकल कर सामने आरहे हैं।
आज जनता के सेवक के रूप में शुशील कुमार(भाइयन दुबे) बाढ़ से पीड़ित कल्याणपुर जिला पंचायत के टिक्कनपुरवा राहत शिवर में और टिकरा राहत शिवर में जाकर पीड़ित जनता को राहत सामग्री बाटकर अन्य प्रकार की राहत देने का आश्वासन दिया साथ मे गोपाल दीक्षित,शिवम दीक्षित,अनुराग त्रिवेदी, राजू तिवारी और श्यामजी दुबे आदि मौजूद रहे।
बाढ़ से लोगों को इतनी ज्यादा समस्या का सामना कर पड रहा कि लोगों को पलायन करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है समाज सेवी लोगो को खाने की सामग्री उपलब्ध करा रहे व उनको पलायन करने में मदद कर रहे जिससे कि लोगों दर्द कुछ हद कम हो पा रहा व जल निकासी के लिये भी प्रयास किये जारहे हैं।
फिलहाल तो लोगों को अपना सामान व अपने पशुओं को भी ले जाना पड़ रहा कुछ लोगों ने तो प्राथमिक विद्यालयों का सहारा लिया है कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के सहारा ले रहे और पास के गांवों में पलायन कर रहे हैं उम्मीद तो यही की जा रही कैसे भी करके इस मुसीबत की घड़ी में लोगों की सहायता के लिए कोई न कोई मदद मिलती रहे।
– प्रदीप दीक्षित कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *