बाबतपुर- शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन के लाउंज में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर एयरपोर्ट पर कार्यरत महिला कर्मियों को जन्म के बाद माँ के दूध का महत्व समझाया गया भारतीय बाल रोग शैक्षणिक संस्थान के डॉक्टरों ने माँ के दूध के महत्व पर व्याख्यान देकर प्रकाश डाला और उपस्तिथ महिलाओ को जागरूक किया कार्यक्रम का शुभारंभ एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय व सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपने अपने विचार रखे जिसमे प्रमुख रूप से डॉक्टर एस. के .मिश्र,डॉक्टर डी. एम.गुप्ता, डॉक्टर राजेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ विजय गुप्ता,ने अपने विचार व्यक्त कर महिलाओ को जागरूक किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से आपता सिंह, रंजना, गरिमा, प्रियंका, रूबी,रीना,अक्षिता, राजेश्वरी, बिंदुपाल, श्रुति,मिताली, काजल,ऐश्वर्या ललिता’, उषा,चमेली, सहित दर्जनों महिला कर्मी उपस्तिथ रही।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी