बिहार:(हाजीपुर) वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत बाया नदी पुल को जाम कर आवागवन अवरुद्ध किया। प्रदर्शनकारियों नारा लगा रहे थे , बलात्कारियों को फांसी देना होगा- देना होगा। यह सरकार शर्म करो – शर्म करो सुशासन बाबू हाय- हाय ।
मुज़फ़्फ़रपुर स्थित बालिका गृह में हुए यौनशोषण की घटना के विरोध में बामपंथी पार्टियों ने आज बिहार बंद का आहवान किया है। इसी को लेकर महुआ बाया नदी पुल को प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर पैल्थी लगाकर सड़क पर ही बैठ गए। प्रदर्शन कारियों के द्वारा सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।34-34 मुज़फ़्फ़रपुर में बलात्कार की शिकार बालिकाओं को न्याय देना होगा- देना होगा। इंकलाब जिंदाबाद , बलात्कार के दोषियों को फांसी दो- फांसी दो जैसे अनेकों नारे लगा रहे थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार