चंदौली-”पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” कुछ ऐसी ही बाते अक्सर हमारे देश के प्रधानमंत्री अक्सर अपने मंचो से कहते नजर आते है लेकिन जनपद चंदौली में बीजेपी के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान तस्वीर बिल्कुल इसके विपरीत नजर आयी जहा सभास्थल की तैयारियों में आधा दर्जन से भी ज्यादा बाल मजदूर कार्य करते नजर आए इस दौरान तमाम अधिकारी भी वहाँ मौजूद रहे लेकिन किसी ने इन्हें रोकने की जहमत नही उठायी।हाथो में फावड़ा लिए व सामानों को ढोते ये मासूम चंदौली में आगामी 5 तारीख को सूबे के मुखिया व अमित शाह की आगवानी का मंच तैयार करने में लगे है इनकी उम्र महज 12 से 15 साल के बीच है ऐसे में बालमजदूरी के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद करने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए यह तस्वीर एक शर्मनाक पहलू है गौरतलब है कि आने वाले 5 तारिख को जनपद चंदौली में सीएम योगी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का संभावित कार्यक्रम है इसी दिन मुगलसराय का नाम भी इतिहास में दर्ज होने के साथ ही इसे एक नया नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय हो जाएगा। जिसे लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी करने के साथ ही तमाम बिन्दुओ पर भी ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन इस तरह की शर्मनाक तस्वीर यह साफ तौर पर बयां करती है कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चिंतित आलाधिकारी मानवता को ताख पर रखने से भी बाज नही आ रहे।
सुनिल विश्राम