भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ओडिसा सहप्रभारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा का खैर में पार्टी नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। जहां 2019 के चुनावों में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी में सक्रिय होने को लेकर मंथन किया गया।।राहुल शर्मा ने कहा कि 2014 युवाओं ने बीजेपी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और इस बार भी हम प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे।।ओडिसा की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि ओडिसा में भी हम 20 साल का सूखा खत्म करेंगे।।जनता में पोल खोल अभियान चलाया जाएगा।।कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंदर शर्मा (लकी पंडित)व अनमोल शर्मा ने की उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि खैर के बीच का युवा आज पूरे देश मे अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहा है।जहां बैठक में नगर महामंत्री मोहित शर्मा, वरिष्ठ बीजेपी नेता कुशवाह जी, भुवनेश शर्मा, भारत शर्मा,अमित शर्मा.पिंटू शर्मा गौरव शर्मा,सभासद सौरभ कंसल,महामंत्री अमित अगग्रवाल राम .प्रवीण.गुरजीत और अनेक युवा मौजूद रहे।
– सुनील चौधरी