*पहले भी नाबालिक को हथकड़ी लगाकर अपनी किरकिरी करा चुकी है मिर्जामुराद पुलिस
कछवांरोड/वाराणसी – स्थानीय चौराहा (ठठरा) गांव निवासी राजू यादव को मिर्जामुराद पुलिस ने सोमवार की रात लगभग 8 बजे कस्बे से सटे एक हास्टल के पास चार युवको संग पकड़ा कर थाने लाई और सभी को थाने में रखे रही।सूत्रो के अनुसार उसमे एक युवक रोहनिया क्षेत्र का था जिसके ऊपर पहले कई थाने में मुकदमे भी है बावजूद इसके उसको किस प्रभाव में आकर मंगलवार को ही छोड़ दिया गया उसके बाद क्षेत्र के दो और लड़को बुधवार की दोपहर लेनदेन कर छोड़ दिया गया जिसके बाद राजू यादव की माँ और छोटा भाई अपने एक वकील के साथ थाने पहुँचे तो राजू ने बताया की हमे दो दिन से बुरी तरह थाने में पीटा जा रहा है और अपना पैंट भी खोलकर दिखाने लगा जिससे भड़के पुलिस कर्मियो ने उसके माँ को गालिया देते हुए बुधवार की रात भगा दिया और उसके छोटे बेटे को भी थाने में बैठा लिया अब माँ थाना गेट पर गिड़गिड़ा रही है।वही जब इस बावत प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह ने बात करने पर बताया की चुकी उक्त युवक के ऊपर अपराधिक मुकदमे है जिसके कारण उसको रोक गया है। वैसे पहले भी मिर्जामुराद पुलिस ने नाबालिक को थाने में हथकड़ी लगाकर रखने के मामले अपना किरकिरी करा चुकी है यहाँ तक की तत्कालीन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर भी होना पड़ा था।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी