शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है।मामला शाहजहाँपुर के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम बझेड़ा बझेड़ी का है। जहाँ एक युवक रामू अपनें खेत पर जा रहा था कि अचानक रस्ते में कुछ लोगों ने घेर लिया और उसे मारनें पिटनें लगे मृतक के एक साथी ने परिजनो को सुचना दी की आपके भाई को कुछ लोग बहुत ही बुरी तरीके से मार पीट रहे हैं। जिसकी सुचना पर परिजन मौके पर गए जहाँ उसको बेहोसी की हालत में पाया गया जिस पर परिजनों ने 100 डायल को सुचना दी गई मौके पर ग्रामीणों का आक्रोश देखकर और पुलिस फ़ोर्स बुला लिया गया उसके बाद रामू को जिला हास्पिटल के लिए भिजवाया गया लेकिन तब तक रामू की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।
परिजनों का आरोप है कि रामू की हत्या पीट पीटकर की गई है और हत्या करनें वाले काफी शातिर दबंग किस्म के लोग हैं जिस कारण निगोही पुलिस उक्त लोगों पर कार्यवाही करनें से कतरा रही है।
वहीं पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आनें और मामले की जांच करनें के बाद हत्या आरोपियों पर कार्यवाही करनें की बात कह रही है।
-ज्योति सिंह,शाहजहांपुर