पीलीभीत – पीलीभीत से बीसलपुर मार्ग अधिकत्तर बनती है हादसे का कारण इस मार्ग पर आये दिन काेई ना काेई ऐक्सिडेंट हाेता है इस मार्ग का हादस अधिकत्तर जानलेवा हाेता है एेसा ही एक मामला भगवानदास का है पीलीभीत से बीसलपुर आ रहे ग्राम कबूलपुर निवासी भगवानदास को एक अज्ञात६ वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनके पैर में काफी चोट आई है बताया जा रहा है कि भगवान दास अपने रिश्तेदार के घर पीलीभीत गए हुए थे बासी लौटते समय बरखेड़ा के निकट एक अज्ञात वाहन बहुत तेज गति में आ रहा था जब तक की गाड़ी कंट्रोल में कर पाते कि उस अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और वह पेड़ से जाकर टकरा गए इतने में रोड में चलते हुए लोगों ने उस अज्ञात वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन फिर भी वह अपना बाहन लेकर फरार हाे गया मौके पर उपस्थित लोगों ने 108 नंबर डालकर और हंड्रेड नंबर डालकर मौके पर एंबुलेंस और पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस ने भगवानदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा में भर्ती करा दिया मामले की जांच चल रही हे पुलिस द्वारा घायल के परिजनाे काे सूचना दे दी गई है।
ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत