गाजीपुर- जनपद पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने बताया कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र में रंगदारी मांगने वाले एक शातिर अपराधी सुधांशु राय उर्फ आदित्य राय निवासी रघुवरगंज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने और मोबाइल से धमका कर रंगदारी मांगने और रंगदारी न मिलने पर हत्या का प्रयास तक करने की बात कबूल की है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के बाकी साथियों की तलाश में भी जुटी हुई है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट