आजमगढ़/बूढनपुर-अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में स्थित यूबीआई बैक की शाखा से एक उच्चका 50 हजार रूपये लेकर फरार हो गया। इस दौरान बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के नगवां गावं निवासी रोहत मौर्य पुत्र इन्द्रजीत शुक्रवार की सुबह करीब 12 बजे व्यापार की जरूरत के लिए बैंक से करीब एक लाख रूपये निकाला। रूपये मिलने पर रोहित बैंक परिसर में रूपयों की गिनती कर रहा था कि तभी कुछ सौ-सौ की नोट कटी,फटी थी जिसे बदलने के लिए रोहित दुबारा कांउटर पर गया और दूसरी 50 हजार की गडृी पास में बैठे एक युवक को गिनने के लिए दिया। तबतक रोहित काउंटर से नोट बदलकर आता की तबतक पास में बैठा युवक 50 हजार की गडृी लेकर फरार हो गया। जब रोहित नोट बदल कर आया तो देखा कि पास में बैठा युवक नदारद है। रोहित ने बैंक परिसर में शोर गुल मचाया तो हड़कंप मच गया। लोगो ने बाहर देखा तो युवक फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसी कैमरे की फूटेज खंगालने लगी। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्व थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़