Breaking News

बारिश के पानी ने लोगो को रुलाया

कोंच(जालौन)कोंच इलाके में बुधवार से हो रही झमाझम बारिश होने के कारण नगर के कई मौहल्ले हुये जल मग्न जिस कारण से बरसात का पानी लोगो के घरो में पिल गया और लोग हाय तौबा करने लगे इस बरसात का सबसे ज्यादा असर भगत सिंह आजाद नगर और महेशपुरा रोड आराजी लेन में रहा जहाँ लोग अपने अपने राहत और बचाब के लिये लग गए वहीं कोंच के मलगा में पानी बढ़ने से लोग दहसत में रहे और नाले के आस पास रह रहे लोग पूरी रात और दिन जगकर पानी बढ़ने पर निगाह रखे रहे इस पानी का असर सरकारी और गैर सरकारी परिसरों पर भी देखा गया गल्ला मंडी स्थित सब्जी मंडी में और बन बिभाग कार्यालय में अधिक पानी का भराब देखा गया जिससे जनता और कार्यालयों के कर्मचारियों का निकलना मुश्किल रहा बन बिभाग कार्यालय में तो आज भी रहने बाले अधिकारी और कर्मचारियों को भरे हुये पानी में घुसकर ही निकलना पड़ रहा है पानी का निकास न होने की बजह।से हरसाल बन बिभाग को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है उच्च अधिकारियो को सूचित करने के बाद भी कोई पानी निकास की समुचित व्यबस्था नहीं की जा रही है बन बिभाग में रहने बाले कर्मचारियों जे पढ़ने लिखने बाले बाल बच्चों की भी पानी में घुसकर निकलना पड़ रहा है जिससे पानी का सही निकास न होने के कारण कीड़ा मकोड़ा का डर बना हुआ है इर् ज्यादा दिन पानी भरा रहने से तमाम तरह के रोगों का खतरा मंडराता रहता है वहीं कर्मचारियों में इस समस्या का निदान न होने के कारण डरे सहमे हुये है।इस समस्या के निदान हेतु नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल व अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश यादव आदि की देख रेख में नगर के नालो और नालियो की जेसीबी मशीन द्वारा साफ सफाई करवाई गयी और जहाँ कही भी जलभराव की स्थिति दिखी उसको दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है इस संबध में पालिका के एस आई अभय सिंह ने बताया की नगर के सभी वार्डो में पालिका के सफाई नायको की ड्यूटियां लगायी गयी जो जलभराब की होने वाली समस्याओ को दूर करेंगे और सफाई व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेंगे

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *