शाहजहांपुर -उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में चोर इतनें शातिर हैं कि अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ग्राहक है या चोर।
देखिए किस तरह से मोबाइल को एक शोरूम से चुरा कर बाइक से फरार हो जाता है।
मामला शाहजहाँपुर के थाना बंडा का है।जहाँ पर पाल मोबाइल शाॅप के नाम से दुकान है। जिसमें दुकान में लगे कैमरों से पता चला की एक अज्ञात व्यक्ति ग्राहकों के बीच में ग्राहक बनकर आता है और धीरे से मोबाइल उठाकर दुकान से खिसक लेता है।
फिलहाल दुकान स्वामी अमरिंदर सिंह ने थाना बंडा में इस लाइव मोबाइल चोरी की तहरीर दे दी है । पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा