मीरजापुर-मामला मड़िहान थाना के कलवारी गाँव का है।गुरुवार प्रातः 5:30 बजे के लगभग लालचंद्र प्रजापति के घर मे मगरमच्छ घुसने से घर मे अफरा तफरी का माहौल बन गया।जिससे पूरा गांव दहशत में हो गया। जिससे पूरे गाँव के लोग इकट्ठा हो गए उसे देखने के लिए।आनन फानन में परिजनों ने फोन कर 100 नंबर को सूचना दिए ।लेकिन तब तक कलवारी गाँव के ग्रामीण मगरमच्छ को रस्सी की मदत से कड़ी मसक्कत के बाद उसको बाँध कर कलवारी चौराहा पर ले गए ।गाँव के कुछ बुद्धिमान व्यक्ति वहां मौजूद होकर किसी दुर्घटना को होने से बचाया और मगरमच्छ को अपने कब्जे में ले लिया ।जिसमे एक तरफ दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह देखने के लिए भीड़ लग गयी थी ।उधर वन विभाग की टीम कुछ देर बाद मौके पर पहुच कर मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर चले गए।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट