रामपुर- जिला अस्पताल में उस समय मरीजों में हड़कंप मच गया जब अस्पताल के पम्प हॉउस से किलोरिन गैस लिक होने से भर्ती मरीजों का दम घुटने लगा आनन फानन में मरीजों ने वार्ड छोड़कर भागना शुरू कर दिया सुचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मोके पर पहुँचे।अफरा तफरी के इस माहौल में अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गये।आनन फानन में अधिकारियों ने स्थति संभाली।हालातों को देखते हुए डाक्टरों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ अंदेेेशा लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में अचानक मरीजों और स्टाफ में खलबली मच गई। देखते देखते पुरे अस्पताल के वार्डो में भर्ती मरीज बेड छोड़कर भागने लगे, जब मरीज और स्टाफ कुछ समझ पाते तब पूरा अस्पताल खाली हो गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों का दम घुटने लगा था। खलबली इस लिए मची की अस्पताल में बने पम्प हॉउस में से किलोरिन गैस लिक हो रही थी, यह गैस पुरे अस्पताल में फेल गई ,जिसकी वजह से अस्पताल में मौजूद लोगो का दम घुटने लगा ओर लोग अस्पताल से बाहर की ओर भागने लगे, वहीँ डॉक्टरों के पैनल ने तुरंत लिकीज़ को बांध कर राहत की सास ली। मगर अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लाहपरवाही भी सामने आ गई। वहीँ इस मामले में सीएमएस राकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में गैस लिक होने से मरीज़ों में अफरातफरी मच गई थी। आनन फानन पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और हालातो पर काबू पा लिया गया है।