अमेठी- अखिल भारतीय मौर्य महासभा के जिला सचिव व बहादुरपुर के पूर्व भाजयुमो ब्लाक प्रभारी सन्त प्रसाद मौर्य जी के 20वें जन्मदिन पर मौर्य जी के आवास ग्राम सभा उड़वा में कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
जानकारी के अनुसार जन्म दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज जायसवाल, अखिल भारतीय मौर्य महासभा के जिला अध्यक्ष ने मौर्य के आवास पर आकर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित दिखे।श्री मौर्य ने अपने जन्मदिन को उत्साह पूर्वक मनाये जाने पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति वह अपनी जिम्मेदारी को वखूवी निभाते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह भी अपने अपने क्षेत्र में समाज की समस्याओं को लेकर उनके निराकरण का प्रयास करें।