ताजुश्शरिया की कल इस्लामिया मैदान में अदा होगी नमाज़ ए जनाजा

बरेली – शहज़ादा ताजुश्शरिया व काज़ी मुफ़्ती असजद रज़ा खान क़ादरी कल सुबह 10 बजे इस्लामिया मैदान में अदा कराएंगे नमाज़ ए जनाज़ा।
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के नायाब सदर सलमान हसन क़ादरी ने बताया कि ताजुशशरिया की नमाज़ ए जनाज़ा शहर काज़ी मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी अदा कराएंगे।
देश दुनिया से लाखों अक़ीदत मंद जिसमे साउथ अफ्रीका से मुफ़्ती आफताब कासिम अपने परिवार के साथ, अमेरिका से मौलाना डॉक्टर ख़ालिद, सऊदी अरब से हज़रत फरहान रज़ा क़ादरी, ओमान से मौलाना सलमान फरीदी, मारीशस से हाफिज इस्लाम अजहरी, कोलंबो से मौलाना गुलाम मुस्तफ़ा, हाजी बाबू, बांग्लादेश से हाजी अमीन, दुबई से शारिक अजहरी, सैफ़ अजहरी, शाहनवाज़ अजहरी, सय्यद सुफियान समेत कई मुल्के से ज़ायरीन पहुँच चुके है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताजुश्शरिया के विसाल के मौके पर पूर्व मंत्री रियाज़ अहमद को बरेली भेजा है यहाँ रियाज़ अहमद ने दामाद ए शहजादा ताजुश्शरिया जनाब सलमान हसन क़ादरी व आला हज़रत ट्रस्ट के जनाब मोहतिशिम रज़ा खान से मुलाकात कर अखिलेश यादव से फोन पर बात करायी जिसमें अखिलेश यादव ने कहा कि ये एसी क्षति है जिसकी पूर्ति नामुमकिन है। उन्होंने सभी चाहने व मानने वालों को सांत्वना दी।
इसके अलावा फ़ोन पर जनाब सलमान हसन क़ादरी से उत्तराखड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री आजम खान, केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दिकी, फूल बाबू, शिवपाल सिंह यादव आदि ने भी खिराज़ पेश किया।

साभार- नासिर कुरैशी,दरगाह आला हजरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *