शाहजहांपुर – एक दूसरे की कट्टर विरोधी पार्टियो ने एक होकर दिखा दिया है कि स्वार्थ के लिए वे कोई भी समझौता कर सकती है । यह बात नगर विकास कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज जनपद शाहजहांपुर में पल्स पोलियो अभियान के शुभारम्भ करते समय कहा श्री खन्ना ने बूथ का फीता काट कर बूथ पर आये बच्चो को अपने हाथों से पोलियो की खुराक पिलाई । इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर पी रावत नोडल अधिकारी डा० लक्ष्मण प्रसाद नरेश पाल मौजूद रहे ।इस अवसर पर श्री खन्ना ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विरोधी दलों ने बीजेपी के खिलाफ उपचुनाव में एक होकर यह दिखा दिया है कि बीजेपी के विजय रथ को रोकना अब उनके बस में नहीं है ,क्योकि बीजेपी ने सभी का सूपड़ा साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी जी सत्ता में आये थे तो सात राज्यो में कब्ज़ा था आज 21 राज्यो में बीजेपी है । यह रुकेगा नहीं बीजेपी का विजय रथ बढ़ता रहेगा क्योंकि जनता की पहली पसंद बीजेपी बन चुकी है।
– देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा