*समीक्षा बैठक में अनुपस्थित विकास अधिकारियों को चार्जशीट देने के निर्देश
बाड़मेर/राजस्थान – मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं में स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त विकास अधिकारी एवं तकनीकी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट के जरिए विकास कार्यो की मोनेटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जो कार्य मौके पर पूर्ण हो चुके हैं उनको आनलाइन कराया जाए। उन्होंने गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए टांका निर्माण के कार्यों को पूरा कराने के लिए कहा, ताकि उनमें बारिश के पानी को एकत्र किया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चतुर्थ चरण के प्री सर्वे के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित लाभार्थी पूर्व में जल संरक्षण कार्य से लाभान्वित नहीं होना चाहिए। जिला कलक्टर नकाते ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चतुर्थ चरण की कार्य योजना अतिशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विकास अधिकारियों को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पंचायत समितिवार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों को बकाया प्रकरणों का सोमवार तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, समेत अन्य योजनाओं के प्रगतिरत कार्यों को पूरा करवाने एवं जियो टेगिग करवाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए। उन्हांेने पूर्ण हो चुके कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र तथा प्रगतिरत कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले बैठक के दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पेंशन प्रकरणों के सत्यापन एवं बकाया स्वीकृति प्रकरणों की जानकारी दी। बैठक में उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी,परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम,मोहन लाल मीणा,सुराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-दिनेश लूणिया,राजस्थान