हाजीपुर का लाल रतन रंजन पूरे भारत का साईकल से कर भ्रमण: लिम्का बुक ऑफ वर्ड रेकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

बिहार: (वैशाली) हाजीपुर का लाल रतन रंजन उम्र 24 पिता उपेन्द्र सिंह (मजदूर ) ग्राम+ पोस्ट बेलवर, थाना बेलसर, जिला वैशाली, बिहार से पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान के तहत साईकिल द्वारा 04/08/2013 से 03/01/2014 तक भारत वर्ष के सभी राज्यो का साईकिल से भर्मन करते हुए 153 दिनों में 49,000 किलोमीटर की साईकिल यात्रा करते हुए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। हाल में ही दहेज प्रथा और बाल विहाह जन जागरूकता अभियान के लिए उन्होंने साईकिल यात्रा करते हुए बिहार में कई पुलिश थाना और विद्यालयों में पौधा रोपण किया । इनके इस साहसिक और सामाजिक अथवा पर्यावरण संरक्षण के लिए इस योगदान को देखते हुए मुंबई में कपिल शर्मा के शो में बुलाया गया। साथ मे ही फिल्म अभिनेता सलमान खान ने भी इन्हें मुंबई बूला कर सम्मानित किया । हाल में ही इन्हें भारत के राष्ट्रपति से मिलने जा मौका नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में मिला पर्यावरण संरक्षण के लिए इन्हें बहुत सारे अवॉर्ड्स मिल चुके है ।अपने निजी जीवन में हर रोज दो चार पौधा लगाने के साथ पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान में दिन रात जुटे हुए है।
पर्यावरण प्रेमी रतन रंजन वैशाली लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री रामा किशोर सिंह जी को अपने अभियान पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधा भेट करते हुए तथा युवा सम्राट जमुई लोकसभा सांसद श्री चिराग पासवान जी से मुलाकात कर, पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधा भेट किया।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *