दहेज मुक्त शादी समस्तीपुर प्रोग्रेसिव सोसाइटी ने करबाई अपने खर्च

बिहार: समस्तीपुर जिले के प्रोग्रेसिव सोसाइटी के बैनर तले समाज के एक गरीब लड़की की शादी करवाई गई जिसका सारा खर्च सोसाइटी के सदस्यों ने उठाया। इस शादी में लड़की के लिए नाक में सोना के नथिया, पाँव में पायल, गला में ढोलना और एक जोरि कपड़ा दिया गया, और लड़का को भी एक जोरि कपड़ा दिया गया। बराती में लगभग 60 लोग आये हुए थे, और सराती के तरफ से भी 80 लोग मौजूद थे। बराती की स्वागत के लिए एस पी एस सोसाइटी के 50 सदस्य मौके पर मौजूद होकर सभी बराती, ओर सराती का स्वागत किया गया। नाश्ता में समोसा, लिट्टी मिठाई, मिक्सचर बिस्किट इत्यादि दिया गया। खाना का पूरा इंतेजाम किया गया था, खाना में चिकेन कढ़ी, पुलाव, सलाद खिलाया। लड़का का नाम सूरज सहनी पिता परीक्षण सहनी ग्राम धर्मपुर प्रखंड वारिसनगर जिला समस्तीपुर का रहने वाला है।लड़की गौरी कुमारी पिता स्वर्गीय नेमोलाल सहनी ग्राम गोविंदपुर प्रखंड वारिसनगर जिला समस्तीपुर की रहने वाली है। मौके पर समस्तीपुर प्रोग्रेसिव सोसाइटी के सदस्य गन अध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी, संरक्षक विनय कुमार चौहान उर्फ बब्लू, मीडिया प्रभारी अमरदीप नारायण प्रसाद(पत्रकार), अमित, रवि, गोपाल, राकेश सोनी, विकाश चौधरी, दिनेश, निशांत, सन्नी यादव,मानस, जयंत,मयंक सोनी, दीना शर्मा, बुल्लू, ललन शर्मा, आलोक, नरेश शिवम, विकास, विक्की, जुबेर आलम, नरेश, राकेश कुमार, संतोष साह, गोलू, निक्की, विशाल, शीत कुमार, सचिन यादव, रौशन इत्यादि सैंकड़ो लोग मौजूद थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *