आजमगढ़ – पीएम की रैली में बोले गए हमलो के जवाब में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष हवलदार यादव रविवार को मीडिया के सामने आये और उन्होंने मोदी योगी पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी का जनपद में आना छलावा साबित हुआ। समाजवादी एक्सप्रेस-वे का नाम बदल कर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास जनता की आंखों में धूल झोकना है। यह प्रदेश नहीं देश की जनता जानती है कि एक्सप्रेस-वे की परिकल्पना पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की है। जिसका एक पार्ट लखनऊ से आगरा था दूसरा पार्ट लखनऊ से गाजीपुर बलिया तक था। उसके लिए उसी समय किसानों से 80 प्रतिशत जमीन क्रय की जा चुकी थी तथा 22 दिसम्बर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने शिलान्यास भी कर दिया था। यह परियोजना अखिलेश यादव की ड्रीम प्रोजेक्ट थी। जिससे किसान, मजदूर, बेराजगार, व्यापारी सभी लाभान्वित होंगे।
मन्दुरी हवाईपट्टी को तहस-नहस कर दिया गया। लोगों को उम्मीद थी प्रधानमंत्री जी हवाई अड्डा का शिलान्यास, केन्द्रीय विश्वविद्यालय की घोषणा, बनारस-आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर तक रेलवे के विस्तार की घोषणा करेंगे एवं जो पहले इन्होने 2016 में ही फेफना-इन्दारा एंव मऊ-आजमगढ़-शाहगंज रेल खण्डों के दोहरीकरण एव विद्युतिकरण का शिलान्यास 23 अक्टूबर 2016 को फेफना जक्सन पर किया गया था अगर आजमगढ़ के विकास की इतनी चिन्ता होती तो यह कार्य पूरा नहीं हो गया होता। जिस हवाई पट्टी शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था जनता वहॉ भ्रम में गयी थी कि वहॉ से हवाई जहाज उड़ाने का भी उद्घाटन होगा लेकिन वहॉ भी जनता ठगी गयी जैसे मन्दिर बनायेंगे तारीख नहीं बतायेंगे उसी तरह हवाई जहाज उड़ायेंगे लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे साबित हुई। प्रधानमंत्री विकास को छोड़कर तीन तलाक की बात करने लगे। उनको पता है कि वोट विकास करने से नहीं मिलता बल्कि धर्म व जाति के नाम पर बर्गलाने से मिलता है।
भाजपा की सवा चार साल की केन्द्र में मोदी की सरकार व सवा साल की योगी की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उनके पास विकास का कोई माडल नहीं है। जिससे अखिलेश यादव द्वारा किये विकास, जनहित व जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर रहे हैं। लखनऊ में मेट्रो ट्रेन का शिलान्यास व उद्घाटन, नोएडा में सैमसंग कम्पनी का उद्घाटन जो परियोजनाएं अखिलेश यादव के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी अपनी योजना बता रहे हैं। इससे बड़ा झूठ बोलने का इतिहास में कोई उदाहरण नहीं मिलता है।
प्रधानमंत्री जी का यह कहना आजमगढ़ का और काम भी हो सकता था लेकिन नहीं किया गया। शायद भा0ज0पा0 के नेताओं व अधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी को यहॉ की वस्तु स्थिति के बारे में नहीं बताया या प्रधानमंत्री जी को झूठ बोलने की आदत है। जनपद में विकास की एक-एक ईंट पर समाजवादी सरकार का नाम है। कमिश्नरी, पी0जी0आई0, मेडिकल कालेज, मन्दुरी की हवाई पट्टी, नरेन्द्रदेव कुषि विश्वविद्यालय का कैम्पस व कृषि भवन, चीनी मिल सठियॉव, बेलइसा व सिधारी का ओवरब्रिज, मुबारकपुर में विपणन केन्द्र, लेदौरा में डेयरी, राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय डिग्री कालेज, अस्पतालों का विस्तरीकरण ट्रामा सेण्टर, हाजीपुर से गोला गोरखपुर घाघरा नदी पर पुल, हथिया व बाग लखरांव सहित तमाम पुलों का निर्माण, आजमगढ़ को सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए चौड़ी सड़कों का निर्माण, नये कलेक्ट्रेट भवन, हरिऔध कला भवन का निर्माण आदि तमाम ऐसी योजनाएं है। योगी जी किस मुॅह से जनपद के विकास की बात करते हैं। जनपद स्वीकृत 250 करोड़ रूपये से बनने वाले पशुओं का अस्पताल व कालेज अपने जनपद गोरखपुर स्थानान्तरित करा दिये।
प्रधानमंत्री जी यदि इतने बड़े देशप्रेमी व चौकीदार होते तो देश में गरीबों की गाढ़ी कमाई का पैसा उनके रहते कई हजार करोड़ रूपया नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी दूसरे देश भाग गये। बगैर सरकार के सहयोग इतना बड़ा भ्रष्टाचार नहीं हो सकता।
प्रधानमंत्री जी देश में बढ़ती मॅहगाई पर चर्चा नहीं करते। आज देश में मॅहगाई व गरीबी के कारण 19 करोड़ लोग भूखे सोते हैं। 28 करोड़ 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के शिक्षा छोड़कर मजदूरी कर रहे हैं। किसान की खेती पर लगने वाला खाद पानी व दवाओं के दाम मॅहगे होते जा रहे हैं। उ0प्र0सरकार ने विद्युत का रेट दोगुना बढ़ा दिया है। डीजल मॅहगा कर दिया तथा खादों से सब्सिडी हटने से खाद मॅहगी हो गयी।
चुनाव के समय कालाधन लाकर लोगों को 15 लाख रूपया देने, 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने, सीमाओं पर आतंकी हमले को रोकने पर चर्चा नहीं करते। सीमाओं पर हमारे नौजवान रोजाना शहीद हो रहे हैं। 56 इंच का सीना बताने वाले प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़