•पीड़िता बच्ची के माँ के मायके पहुँचने पर खुली हैवान नाना पोल
•पीड़िता के माँ के तहरीर पर जंसा पुलिस मुकदमा लिख अभियुक्त के तलाश में जुटी
वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के सत्तनपुर(वनवासी)बस्ती में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक ऐसी वारदात सामने आयी है जिसे जान के किसी का भी सिर शर्म से झुक जायेगा।आप यकीन नही करेंगे की एक नाना अपनी सगी नातिन का सालो से बलात्कार करता रहा मामले का खुलास तब हुआ जब पीड़ित बच्ची काजल 15 वर्ष की माँ मखना देवी पत्नी मंगला वनवासी जब कल देर शाम अपने मायके सत्तनपुर आयी तब।जंसा पुलिस ने इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश करने में जुटी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में जंसा पुलिस को लिखित शिकायत पीड़िता की माँ मखना देवी पत्नी मंगला वनवासी के तरफ से दी गयी महज 15 साल की एक बच्ची का उसके नाना कल्लू वनवासी 60 वर्ष के दौरान लगातार एक साल से शोषण किया जा रहा था जिसके बाद प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुये पीड़िता के माँ के तहरीर पर आरोपी कल्लू वनवासी के खिलाफ धारा 376,506,आईपीसी 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के तलाश में जुटी और पुलिस पीड़िता को चाइल्ड लाईन भेज दिया।
बच्ची ने खोली हैवान नाना की पोल:-
कलयुगी नाना कल्लू वनवासी के हैवानियत की पोल पीड़िता काजल तब खोली जब उसकी माँ जौनपुर ईट भट्टे से काम करने के बाद अपने मायके लौटी कल तब।पीड़िता का घर राजातालाब बताया जाता है वह अपने नाना के पास दो सालो से रह रही थी,पीड़िता के माँ का आरोप रहा की हमारे पिता ने काजल को धमकी देकर उसके साथ एक सालो से लगातार अवैध सम्बंध बनाता था और कोई जानकारी देने पर जान से मारने की भी धमकी लगातार दे रहा था।वही इस बाबत जंसा एसओ मनोज कुमार का कहना हैं की पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है और अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा