बरेली- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (AIPTF) द्वारा मंडल स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में बरेली जनपद के 25 शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बरेली मंडल के सभी जनपदों से लगभग 150 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे। अर्बन कोआपरेटिव बैंक सभागार डीडीपुरम में 15 जुलाई प्रात: 8 बजे से शुरू हो रहे एकदिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री संतोष गंगवार केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रहेंगे। इसके अलावा शैक्षिक नवाचार को धार दे रहे जनपद बरेली बदायूं पीलीभीत और शाहजहांपुर के शिक्षाविद् भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी शैक्षिक नवाचार कार्यशाला के सह मंडल प्रभारी राहुल यदुवंशी ने दी है।
इस कार्यशाला के लिए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शैक्षिक नवाचार उत्तर प्रदेश प्रकोष्ठ द्वारा ईमेल के माध्यम से प्रविष्टियां मांगी गई थीं। जिसमें से मंडलीय कमेटी द्वारा अपने अपने विद्यालयों में शैक्षिक नवाचार कर रहे उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया गया है। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे अच्छे शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित करना है।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट