बिजनौर/ शेरकोट – वृक्षारोपण सप्ताह में सास बहू देवरानी जेठानी जेठानी ने संकल्प लिया है कि वह प्रकृति की धरोहर को बरकरार रखने के लिए 101 पेड़ लगाएंगे और पेड़ों की कमी को पूरा किया जा सके आने वाले समय में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। भविष्य की चिंता को लेकर सास बहू देवर जेठानी आपस में लड़ाई व ठिठोले न कर के पेड़ लगाने का संकल्प लेते हुए प्राकृतिक रक्षा रोपण सप्ताह में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही साथ उन्होंने स्वयं भी पेड़ लगाएं और कहां की मनुष्य प्रजाति का सबसे बढ़िया दोस्त अगर है तो पेड़ है पेड़ हमारे जीवन में अनेक आवश्यकताएं पूरी करते हैं पेड़ों के बिना मनुष्य जीवन असंभव सा प्रतीत होता है इनके प्रोत्सान कार्य से प्रेरित होकर लोगों ने भी उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कार्य में हाथ बताया।
– रिपोर्ट डी के शर्मा विकार अंजुम