झांसी। नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी करने वालों पर आखिर प्रशासन ने अपनी नजर टेड़ी कर ही ली है। आज झांसी की चर्चित कम्पनी के यहां प्रशासन ने छापामार कार्रवाही की। जिसमें पांच लोगों को हिरासत में लेकर कम्पनी और खातों को सीज कर दिया गया है। हिरासत लिए लोगों से पूंछतांछ की जा रही है।
नवाबाद थाना क्षेत्र में नगर निगम गेट के सामने मानव कल्याण विकास संस्थान नाम से एक कम्पनी है। कम्पनी में काम करने वाले लोग युवाओं से 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपए वूसल कर नौकरी दिलाने का लालच दिखा रहे थे। जिसमें बड़ी संख्या में युवा फंस भी चुके थे। कई बार इसकी थाने की पुलिस से शिकायत करतेू हुए अवगत कराया। लेकिन शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया गया था।
काफी प्रयास के बाद इसके शिकार युवाओं ने झांसी प्रशासन का ध्यान इस आकर्षित कराया और आज नवाबाद थाने की पुलिस, क्षेत्राधिकारी नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ कम्पनी पहुंची। इससे पहले कम्पनी के लोगों को भनक होती टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए अभिलेखों को जब्त कर लिया। इसके साथ ही कई घंटे बार पांच लोगों को हिरासत में लिया और खातों व कम्पनी को सीज कर दिया। हिरासत में लिये लोगों से पूछतांछ की जा रही है।
महोबा जिले में भी बना चुकी युवाओं को शिकार
उक्त सीज हुई कम्पनी ने महोबा जिले की में अपनी ब्रांच खोली थी। महोबा में भी बेरोजगारी का लाभ उठाकर कम्पनी ने युवाओं को अपना शिकार बनाया। इसके बाद जब मोटी रकम कम्पनी ने बना ली तो वहां भाग निकली। तभी युवा उक्त कम्पनी के खिलाफ कार्रवाही की मांग कर रहे थे।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)