लड़की की बरामदगी नही होने से नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

*घेराव करने वाले लोगो ने दरोगा पर लगाया मिली भगत का आरोप

*लोहता थाना प्रभारी के आश्वाशन पर माने ग्रामीण

लोहता : थाना क्षेत्र के धमरिया मोहल्ला निवासी अब्दुल कय्यूम ने बीते पांच जुलाई को अपनी ही 15 वर्षीय बेटी की अपरहण को लेकर थाने में एक नामजद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था । मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी शाहिद के साथ रहने वालो से पूछताछ कर रही थी ।
बताया जाता है कि वादी की बेटी चार जुलाई को विद्यालय के लिए गयी थी घर वापस नही हुई तो पिता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। दर्ज मुकदमे की विवेचना लोहता कस्बा इंचार्ज दरोगा महेश सिंह जाँच कर रहे थे तथा वादी ने आरोपी शाहिद के मित्रो को जाँच कर रहे दरोगा से पूछताछ करने के लिए बोले । पीड़ित वादी ने बताया कि दरोगा महेश सिंह ने कहा कि पुलिस अपने मन से जाँच करेगी आपके कहने पर किसी से पूछताछ नही की जा सकती । वादी ने बताया कि आरोपी शाहिद औरंगाबाद सिगरा निवासी रोजाना कई बार कुछ लोगो के घर धमरिया मोहल्ले में आकर बैठता था और इन लोगो के मोबाईल पर आरोपी का फोन भी आ रहा है । दरोगा महेश सिंह द्वारा मामले को गम्भीरता से नही लेने पर पीड़ित के साथ छुटभैये नेताओ के साथ ग्रामीणों ने लोहता थाने पर आज शुक्रवार को सवा दो बजे घेराव कर दिया ।
ग्रामीणों का घेराव देख लोहता थाना प्रभारी ने जब लोगो से वार्ता कि तो क्षेत्रीय दरोगा महेश सिंह पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग करने लगे तथा पुलिस के वरिष्ट अधिकारियो को बुलाने की मांग पर अड़े रहे । आधे घण्टे से थाने का घेराव कर रहे ग्रामीणों को थाना प्रभारी ने समझाया और आश्वाशन दिया । थाना प्रभारी ने कहा कि अगर दरोगा महेश सिंह आरोपी शाहिद के मित्रो के साथ अगर मिले जुले है तो कार्यवाही होगी ।
आश्वाशन पर घेराव कर रहे लोग थाना प्रभारी रामकुमार सिंह का बात को मांन कर अपने गन्तब्य के लिए चलते बने । फ़िलहाल थाना प्रभारी रामकुमार सिंह ने वादी के द्वारा बताये गए लोगो के यहाँ तत्काल दबिश देने में जुट गयी । घेराव का नेतृत्व सपा नेता शमीम नोमानी व कांग्रेस के हरीश मिश्रा के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *