बिहार/मझौलिया – प्रखण्ड के सरिसवा पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी पंडित शिवनाथ तिवारी जी अब हमारे बीच नही रहे। मातम में डूबे है सारे के सारे लोग
श्रृद्धांजलि देने पहुचे भकपा के दिग्गज नेता ओमप्रकाश क्रान्ति जी ने बताया कि हमारे लिए अंग्रेजो से लड़ने वाले हमारे प्रिय पिता समान पंडित जी के देहांत हो जाने के बाद हमे बहुत दुख है पंडित जी हमारे बीच थे तो वह हमारे मार्ग दर्शक थे वही स्थानिय लोगो ने बताया कि पंडित जी हमलोग के बीच थे तो अमन और शांति के प्रतीक थे पंडित जी के चले जाने के बाद मातम का माहौल बना रहा।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट