पूंछ /झांसी- पूंछ में दो देशी शराब के ठेके समेत एक वियर का ठेका है जिसमे दुकान नंबर एक बस स्टैंड दो मेला ग्राउंड इसी के साथ ही वियर की दुकान है जिसमे उपभोक्ताओं को ओबर रेटिंग की मार झेलनी पड़ रही बताते चले कि एक क्वाटर पर 5 से 10 रुपये तो बियर पर 10 से 20 तक ओवर रेटिंग बसूल किये जा रहे ज्ञात है कि शराब के व्यापार को पूरी तरह से पारदर्शी करने की शासन ने हर संभव कोशिश की थी जिसमे प्रदेश में बड़े स्तर पर हो रही शराब पर ओवर रेटिंग अबैध विक्री मिलावट आदि को रोकने के लिए नियमो के साथ साथ नए कानून भी बनाये गए लेकिन जमीनी स्तर पर शासन की सारी मंसूबो व नीतियों पर पानी फेरकर शराब के कारोबारी धांधली में लगे हुए है
शराब के ठेके को दिन में 12 बजे खोलने का नियम है जबकि शराब के सौकीनो को सुबह से ही शराब प्राप्त हो जाती लेकिन उन्हें इसके लिए प्रति क्वाटर पर 10 से 15 रुपये अतिरिक्त प्रदान करने पड़ते है
वही सूत्रों की माने तो ठेके पर सप्लाई की जा रही दारू में मिलाबट भी जारी है वही ठेका खुलने के बाद ग्राहकों को 45 की जगह 50 रुपये का क्वाटर दिया जा रहा है बताते चले कि यह रेट सभी ग्राहकों को निर्धारित है जबकि मुह देखा व्योहार भी किया जाता है
इससे बेखबर आबकारी विभाग शराब के ठेकों पर हो रही धांधली पर कोई कार्यवाही करता नजर नही आ रहा है अपनी मन मानी में चूर ठेकेदार शराब के सौकीनो की जेब ढीली करने में लगे हुए है।
– दया शंकर साहू,पूंछ,झांसी