बठिंडा/पंजाब- बाबा हाजी रतन मुसलिम पवेलफेयर कमेटी की चेयर पर्सन नगीना बेगम ने आज जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक विशेष बातचीत की और उन को मांग पत्र देते हुए उन्होंने कहा कि बठिंडा में जो गणपति एंक्लेव डबवाली रोड के पीछे नजायज कबरसतान पर कब्जे हैं और उन्हें बिजली पानी की सप्लाई दी जा रही है जो कि उन्हें तुरंत रोका जाए उन्होंने कहा कि बठिंडा शहर में जो नजायज कबजे हैं उनको तुरंत रोका जाए और यह उनकी मांग पूरी की जाए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि जो कब्रिस्तान की जगह पर बठिंडा में कबजे हो रहे हैं उनको रोका जाए नही तो उनके द्वारा संघर्ष किया जाएगा श्री दर्शन सिंह ने इस मौके पर कहा कि कोई भी धार्मिक स्थान पर किसी भी व्यक्ति को नियाज कब्जा नहीं करना चाहिए।
– बठिंडा से अश्विनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
वक्फ बोर्ड कब्रिस्तान की जगह पर कब्जे रोकने की मांग: नगीना बेगम
