पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र की कुछ विशेष कार्यों की जानकारी मिली है ।
जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण में अनियमितता। यह स्वास्थ्य केन्द्र पिछले दाे साल से बन रहा है भ्रष्टाचारियाें की वजह से इसका निर्माण कार्य ठप्प है यह स्वास्थ्य केन्द्र चार बेड का है।
आई टी आई कालेज बडडाखाल पिछले आठ साल से तैयार नहीं हुआ है । पाैलाैटैकनिक कालेज बडखेत पिछले दाे साल से तैयार नहीं हुआ है। वंजादेवी का झूला पूल पिछले पांच सालों से चल रहा है आगे कब तक चलेगी ।
जिवाेणू पुल से जवडी राैला तक डीमरीकरण।
प्राथमिक विद्यालय द्वारी में भी साैंदरयकरण ,स्पोर्टस काेटा,मिड डे मील में भारी अनियमितताए है। इसी के साथ भवन निर्माण इंटर कॉलेज करतिया में भारी अनियमितता मानक पूरे नही। यह मात्र उदाहरण भर है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यदि सही ढंग से सरकार इनकी जांच करायें तो खुद सच्चाई सामने आ जायेगी। इस क्षेत्र के विकास को तो भ्रष्टाचार ही खा गया।और सरकार इस ओर ध्यान नही देती।जबकि स्थानीय प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है।
– पौड़ी से इंद्रजीत सिंह असवाल
रिखणीखाल विकासखंड के कुछ आैर बडे कारनामे:यदि सही ढंग से हो जांच तब खुले राज
