बिहार: समस्तीपुर जिले के बाबू घाट जो कि बहादुरपुर पेठिया गाछी के सामने नदी पर घाट है। वहीँ घाट पर सिर्फ महिलाओं के लिये ही है। उस घाट पर पुरुष नही जाते हैं। आज अभी अभी नदी में स्नान करने के क्रम में दो लड़की पानी में डूब गई। जिसकी पहचान एक का नाम नंदनी कुमारी उम्र 11 वर्ष लगभग पिता विजय राम जो कि स्थानीय निवासी थी। वहीँ दूसरी लड़की चांदनी कुमारी उम्र 13 वर्ष लगभग पिता कमोदी राम जो की चकमेहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, जो की समस्तीपुर में मौसी के यहाँ आई हुई थी।अभी तक प्रसासन के तरफ कुछ नही किया जा रहा है परिजन का रो रो के बुरा हाल है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार