फिरोजाबाद – शिवपाल सिँह यादव यूथ बिग्रेड के राष्टीय अध्यक्ष उमा शंकर यादव शिकोहाबाद मे डी आर इंटर कॉलेज कें प्रधानचार्य ओम प्रकाश यादव के आवास पर निजी कार्यक्रम मे शमिल हुये जहां उन्होने मीडिया दुबारा यूथ बिग्रेड के बारे मे पूछें जाने पर बताया की शिवपाल सिँह यूथ की मासिक बैठक लगातार चल रही ह जिस मे शिवपाल सिँह यूथ बिग्रेड के सभी कार्यंकर्ता बूथ स्तर तक कार्य करने के निर्देश दिये जा रहे हैं श्री यादव ने बताया विधान सभा स्तर पर तथा बूथ स्तर पर मजबूत कर देंगे विपक्ष लोग दल मे मा शिवपाल सिँह यादव के कदमों को मजबूत करेंगे ।
– मोहम्मद हुजैफा, ज़िला फिरोजाबाद