बठिंडा/पंजाब-आज बठिंडा में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हमारे साथ विशेष बातचीत में श्री सुरेश गोयल जो कि राष्ट्र निर्माण में जोनल प्रभावी है और उन्होंने कहा कि वह इस कानून बनाने के लिए पूरे देश में यतन कर रहे हैं और जो अब एक हस्ताक्षर मुहिम शुरू की गई है जो कि 10 करोड व्यक्तियों के हस्ताक्षर करा कर राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो कि इस मुहिम को पूरे देश में लागू होना जरूरी है जिसके लिए वह पूरा यतन सील है जिसके लिए बठिंडा में भी 15 जुलाई को एक विशाल रैली होने जा रही है जिसमें इस मुहिम के राष्ट्र निर्माण मंच के पदाधिकारी शामिल होंगे।
-बठिंडा से अश्वनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग: सुरेश गोयल
