शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बलात्कार की घटना किसी और ने नहीं बल्कि घर में ही जेठ ने ही किया है जमीन कब्जाने के उद्देश्य से उसने झांसे में लेकर उसके साथ बलात्कार ही नहीं किया बल्कि उसकी जमीन भी कब्जा ली है पिछले 10 सालों से वह अपनी जमीन को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है मामला थाना आरती मिशन के चौड़े रा गांव का है जहां की पति की मौत के बाद विधवा महिला से जेठ ने बलात्कार ही नहीं किया बल्कि उसकी 16 बीघा जमीन भी कब्जा ली अब फर्जी वसीयत दिखाकर वह महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया इस मामले में पुलिस ने आरोपी जीत को जेल तो भेज दिया लेकिन पिछले 10 सालों से अपनी जमीन को पाने के लिए महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है वही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यह महिला अपनी जमीन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है यह उस सरकार में हो रहा है जहां जहां सरकार महिला महिलाओं को संरक्षण के साथ-साथ उन्हें न्याय दिलाने की बात मंचों से कहती आ रही है
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा