उदयपुर/राजस्थान। उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया हैं।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के सरू गांव के रहने वाले आदिवासी समाज के एक युवक ने कुछ दिनों पूर्व पड़ौसी गांव की एक युवती से कथित प्रेम विवाह कर लिया था। प्रेमी युगल कुछ समय से गांव से बाहर रहने के बाद आज गांव पहुंचा तो कुछ असामाजिक तत्वों ने दोनों को बांध दिया तथा निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में पहुंच कर प्रेमी युगल को कब्जे में लिया। पुलिस ने इस मामले में पांच-छह लोगों को हिरासत में लिया हैं।
*दिनेश लूणिया*