बठिंडा/पंजाब- बठिंडा में आज एक ऐसी घटना घटित हुई कि एक कलयुगी मां ने अपने 8 वर्षीय मासूम बच्चे का कत्ल कर दिया जिसका नाम हरकीरत था और वह लो डरामा स्कूल में पढ़ता था यह घटना तब घटी जव परिवार के सभी मेंबर मौजूद थे बच्चे के पिता अपनी गाड़ी साफ कर रहे थे और बाकी मेंबर अपने अपने कामों में लगे हुए थे बच्चे के मुंह में रूमाल डालकर उसे मार दिया इस मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोषी को कवजे लिया और बच्चे की मृत्यु के वाद बच्चे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सहारा जनसेवा द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया पुलिस के बयानों के अनुसार मां मानसिक तौर पर ठीक नहीं थी और उसने अपने ही बच्चे का कत्ल कर दिया जिसके कारण आज हर वर्ग के लोगों में एक भारी रोष देखने को मिला और कलजुगी मां का ऐसा चेहरा कभी पहले देखने को नहीं मिला जो कि इस घटना के कारण आज बठिंडा के शहर के लोगों ने गहरे दुख का प्रगटावा किया और परमात्मा से अरदास की कि इस बच्चे की आत्मा को शांति मिले यह घटना भाई मती दास नगर बठिंडा में घटित हुई है और पुलिस द्वारा दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो पुलिस आगे की कार्रवाई है।
-बठिंडा से समीर अश्विनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट