भोपाल/नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर इलाके एक ही घर में 11 शव मिलने से सनसनी फैल गई । इनमें 7 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है।मरने वालों में एक धार की रहने वाली टीना राठौर भी शामिल है, जिसकी शादी दिल्ली के ललितसिंह चुडावत से हुई थी। धार में टीना के बडे भाई महेश सिंह राठौर का परिवार रहता है ।घटना के बाद से ही टीना के घर में मातम पसरा हुआ है।मामला संत नगर के गुरुगोविंद सिंह हॉस्पिटल के सामने गली नंबर 2 का है। मरने वालों में 10 की आंखों पर पट्टी बंधी मिली और वे रेलिंग से लटके मिले जबकि एक का शव जमीन पर मिला। हालांकि मौत किस वजह से हुई है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
– गौरव व्यास शाजापुर