झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र में एक मनचले ने लड़की को आंख मारी। जिसका विरोध करते हुए लड़की ने अपनी चप्पल उतारकर उसकी सरेआम पिटाई करते हुए उसकी आशकी का भूत उतार दिया।
चिरगांव थाना क्षेत्र में वर्तन दुकान की दुकान पर एक युवती ने युवक को सरेआम चप्पलों से पीटा। आरोप है कि उक्त युवक उसका पीछा करते हुए दुकान पर आ गया। जहां उसने युवती को देखकर छेड़छाड़ किया। यह देख युवती आग बबूला हो गई और उसने अपनी चप्पल से युवक को सरेआम पीटना शुरु कर दिया। यह नजारा देख वहां भीड़ लग गई। किसी प्रकार दुकानदार ने युवती को समझाकर शांत कराया आर युवक का चलता कर दिया। हालांकि लड़की ने युवक द्वारा की जाने वाली छेड़खानी की शिकायत थाने की पुलिस से नहीं की है।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा झांसी