कोंच(जालौन)छानी निवासी एक अध्यापक उरई की ओर जा रहे थे तभी ग्राम हरदोई के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक तार में फंस गई और शिक्षक की गाड़ी जाकर उस बाइक में भिड़ गई और शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।_
_मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली कोंच के ग्राम छानी निवासी शिक्षक प्रमोद पटेल जो फिलहाल कोंच में अपना आवास बनाये हैं, बुधवार को अपनी पत्नी के साथ बाइक से उरई जा रहे थे। दूसरी तरफ से भी एक बाइक आ रही थी जो ग्राम हरदोई के पास तारों में उलझ कर गिर गई थी, प्रमोद की बाइक उस दूसरी बाइक में जाकर भिड़ गये जिससे उनके पैर में तीन गंभीर फ्रैक्चर हुये हैं और रीढ की हड्डी में भी चोट आई है। उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
अभिषेक कुशवाहा जालौन