शाजापुर म.प्र.- मानसून की झमाझम ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है। दरअसल, किसान कई दिन से बुआई के लिए बेताब हो रहे थे लेकिन पर्याप्त बारिश नहीं होने से वह मायूस थे। मंगलवार को हुई बारिश के बाद किसान फसल की बुआई में जुट जाएंगे। इधर, कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि 4 इंच बारिश होने की स्थिति में बुआई करें। बिना बीजोपचार के करना नुकसानदेह हो सकता है।
जिले में अमूमन प्री-मानसून के बाद ही किसान बुआई कर देते हैं लेकिन इस बार ऐसा हो नहीं सका। जून माह की शुरुआत में बारिश हुई थी। इसके बाद मौसम विशेषज्ञों द्वारा 12 जून तक मानसून सक्रीय होने की संभावना जताई गई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में सिस्टम कमजोर पड़ने के बाद ऐसा नहीं हो सका। 23 जून को कुछ देर बारिश के बाद आखिरकार 26 जून को काफी देर तक झमाझम का दौर चला। इतनी बारिश बुआई के लिए पर्याप्त है। अब खेतों में थोड़ी नमी कम होने पर किसान बुआई में जुट जाएंगे।
– गौरव व्यास, शाजापुर