मर जाना मंजूर लेकिन सपा में जाना नही:अमर सिंह

वाराणसी/ पिंडरा-राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि एक क्षत्रिय होने के नाते मर जाना मंजूर है लेकिन दोबारा सपा में जाना मंजूर नहीं। कॉंग्रेस की तुष्टिकरण की नीति उसे ले डूबेगी। आज लोगो मे राष्ट्रवाद की लहर चल रही है।
उक्त बातें शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर के वैवाहिक समारोह के बाद उनके निवास फत्तेपुर कटौना में आशीर्वाद देने के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि जिसकी जाति की पहचान गाय, भैस और गोबर से है वह ब्लैक कॉफी और मेट्रो की बात करते है। अखिलेश यादव संघर्ष क्या जाने। वह तो राजकुमार के रूप पैदा हुए और राजा की तरह जिंदगी जी रहे। संघर्ष तो मुलायम सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर ने किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति गांव चट्टी चौराहे से होती है। अंसगठित लोगो को संगठित होकर की जाती है लखनऊ और लंदन से नही होती। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाने का काम करेगी।
जम्मू कश्मीर के सवाल पर उन्होंने गुलाब नबी आजाद के उस बयान की निंदा की जिसमे उसमे कहाकि था कि सेना के जवान आतंकियों से ज्यादा आम जनता को टार्चर कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज के उस किताब का भी जिक्र किया।जिस किताब में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को कश्मीर के मुद्दे को सही बताया था। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजीनीति कांग्रेस को ले डूबेगी। मोदी जी ने समर्थन वापस लेकर राष्ट्रवादी होने का संदेश दिया।आज सभी को राष्ट्रवादी सोच विकसित करने की जरूरत है।
पूर्वांचल राज्य के मुद्दे पर उन्होंने कहाकि अलग पूर्वांचल राज्य के लिए मैंने दो हजार किमी पदयात्रा की थी।लेकिन पूर्वांचल की जनता मेरी बात को नही समझ पाई। आज भी मेरी पूर्वांचल राज्य की मांग जारी है।
विपक्ष के एक जुटता के बारे में कहाकि विपक्ष कभी एकजुट नही हो पायेगा।
सपा बसपा के गठबंधन के बाबत कहाकि यह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मायावती के सामने आत्मसमर्पण है। मायावती आज भी मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गेस्ट हाउस मामले में जोरदार ढंग से मुकदमा लड़ रही है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, पार्टी महासचिव व नवविवाहित अरविंद राजभर, हेमन्त सिंह,कुलदीप प्रजापति,गुलाम मोहम्मद, जिलाध्यक्ष गणेश चौहान, नुरुल हसन ,रहमान अंसारी व पंधारी वर्मा समेत अनेक लोग रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *