रुड़की- कलियर पुलिस ने गोकशी की सुचना पर कलियर नगर पंचायत के बेडपुर में सुलेमान के घर पर छापा मारकर दो लोगो को डेढ़ कुंतल गोमाश के साथ पकड़ा । इसी बीच इनके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए है। इनके पास से काटने हेतु लाये एक बैल को भी आजाद कराया ।गांव के ही हयात के सुपुर्द बैल किया। तथा नासिर, सरफराज निवासी बेडपुर को मौके से पकड़ा है। और इनके साथी हमीद, तंजीम निवासी मुक़र्रबपुर मोके से फरार हुये।
जानकारी के अनुसार मौके से डेढ़ कुंटल गोमाश, दो कुल्हाड़ी, दो छुरे, एक जिन्दा बेल बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ गोकशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट -तसलीम अहमद,हरिद्वार