सीतापुर/लहरपुर – नगर पालिका परिषद लहरपुर में अधिशासी अधिकारी की उदासीनता के चलते सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और नालियां कूड़े-कचरे से भरी पड़ी हैं जिसके चलते सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति देखी जा रही है खासतौर से उन महलों में या उनके घरों के सामने जो पालिका अध्यक्ष जासमीर अंसारी के समर्थक माने जाते हैं खासतौर से उनके घरों के इर्द गिर्द नालियों तथा सड़कों की सफाई जानबूझकर अधिशासी अधिकारी द्वारा नहीं कराई जाती है सूत्रों के अनुसार जानकारी तो इस बात की भी मिली है पूर्व पालिकाध्यक्ष के समय से जमे बैठे अधिशासी अधिकारी वर्तमान पालिका अध्यक्ष जासमीर अंसारी से निजी खुन्नस रखते हैं इसी के चलते गुप्त रूप से सफाई कर्मियों को ऐसे निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्थानों पर वर्तमान पालिका अध्यक्ष के समर्थक रहते हैं उन स्थान पर सफाई आदि करने की आवश्यकता नहीं है जिससे समर्थकों में यह भ्रम फैले कि सफाई व्यवस्था का कार्य वर्तमान चेयरमैन जासमीर अंसारी द्वारा सुचारु रुप से नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर समर्थकों में चेयरमैन के प्रति आक्रोश भड़के ऐसा ही कुछ नजारा मोहल्ला बसैया टोला में संदीप मिश्रा के मकान के इर्द- गिर्द देखने को मिल रहा है जहां पर पालिका के सेकंड बाबू कमल किशोर शुक्ला व वार्ड के मेंबर आदि लोगों ने पालिका चुनाव में वर्तमान चेयरमैन जासमीर अंसारी का जमकर विरोध किया था तथा दिन-रात जावेद को जिताने के लिए पैसे तथा शराब का वोटरों को वितरण किया था किंतु बाद में जब ऐसे लोगों को मुंह की खानी पड़ी तो विरोध स्वरूप संदीप मिश्रा के मकान के इर्द-गिर्द सफाई कर्मियों को ऐसे निर्देश दिए गए कि उनके अगल बगल की नालियां साफ न की जाए और ना ही मोहल्ले का कचरा उठाया जाए यह स्थिति केवल मेरे मकान के पास कि नहीं है बल्कि पूरे वार्ड में जितने जासमीर अंसारी के समर्थक रहते हैं उनको कमल किशोर तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा वार्ड मेंबर से मिलकर जानबूझकर परेशान किया जा रहा है पूरी सड़क पर जलभराव जैसी स्थिति है गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है लोगों का सड़क पर निकलना दूभर है यदि ऐसी ही स्थिति बसैया टोला में चलती रही तो इस बार जासमीर अंसारी को भले ही 260 मत मिल गए हो किंतु आगामी चुनाव में 60 मत मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।
-सुशील पाण्डे,सीतापुर