झांसी- साहब! क्षेत्र में पानी का एक मात्र सहारा कुआं था। जिसे दबंग ने कब्जा कर हथियाने का प्रयास कर रहा है। यदि ऐसा हो जाता है तो वह सभी बूंद-बूंद को मोहताज हो जायेंगे। यह कहना है उन लोगों का जिन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। लहरगिर्द वार्ड न. 23 में रहने वाले स्थानीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि भीषण जल संकट से निपटने के लिए उनके क्षेत्र में एक मात्र कुआ सहारा है। इसके अलावा क्षेत्र में कोई और साधन नहीं है। लेकिन इन दिनों एक दबंग ने उस कुएं पर अपना कब्जा कर लिया। जिसका विरोध करने पर वह क्षेत्रवासियों को धमका रहा है। परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कुएं को बचाने के लिए मांग की है। इस मौके जगदीश, राजू, बेबी, कमल, जमना प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)
पीने के पानी के कुएं पर दबंग कर रहे है कब्जा: नहीं हो रही सुनवाई
