शाहजहांपुर- चार महीने पहले गॉव रामपुर बैन निवासी रघुवीर यादव तथा प्रेम पाल कुशवाहा के लड़कों के बीच कुश्ती का मुकाबला हुआ था जिसकी हारजीत के कारण दोनों पक्षों में विवाद कई महीनों से चला आ रहा था। आज सुबह रघुवीर यादव के लड़के और प्रेमपाल कुशवाहा के लडके के बीच मारपीट होने लगी तभी गॉव के ही निवासी दाताराम कुशवाहा रघुवीर यादव के घर शिकायत करने गये कि लड़कों के बीच झगडा हो रहा है इसी बीच दाताराम कुशवाहा के साथ रघुवीर यादव के परिजनों ने लाठी डंडो से मारपीट कर दी जिससे दाताराम कुशवाहा का सर फट गया दाताराम कुशवाहा के साथ मारपीट की सुचना पर प्रेमपाल कुशवाहा के पक्ष के लोगों फायरिंग शुरू कर दी ग्रामीणों के अनुसार सात आठ राउंड फायर किये गये रघुवीर यादव के परिवार के श्यामवीर यादव के शरीर में छर्रे लग गये सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दाताराम कुशवाहा और श्यामवीर यादव् को इलाज के लिए नगरिया अस्पताल ले आई अस्पताल से दाताराम कुशवाहा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है ।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा