अनजान व्यक्ति रिकार्ड रूम मे प्रवेश न करें- डीएम

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभागों और पटलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड रूम, अभिलेखागार, शस्त्रागार, इंग्लिश कार्यालय, ई-डिस्ट्रिक कार्यालय, कंट्रोल रूम आदि महत्वपूर्ण कार्यालयों की स्थिति परखी। अधीनस्थों को निर्देश दिए कि कोई भी अनजान व्यक्ति रिकार्ड रूम में प्रवेश न करे सीसीटीवी कैमरे से पूरा रूम कवर कराएं। उन्होंने अभिलेखों एवं पंजिकाओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सभी अभिलेख सुव्यवस्थित एवं क्रम वाइज सुरक्षित रखें। जिससे आवश्यकतानुसार त्वरित उपलब्ध हो सके। डीएम ने जिला प्रोबेशन कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका मांगी, जिस पर बताया गया कि कार्यालय में बायोमैट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होती है। सभी कर्मचारी उपस्थित हैं। साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम रामजन्म यादव, नाजिर कलेक्ट्रेट त्रिवेणी सहाय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *