साफ सफाई, रक्तदान व पौधरोपण कर शुरू किया सेवा पखवाड़ा

बरेली। भाजपा के संगठनात्मक जिलों के साथ भाजयुमो महानगर और बरेली के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार सुबह कोतवाली के सामने आंबेडकर पार्क में विधानसभा परिषद सदस्य अशोक कटारिया ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया। वहीं, भाजपा महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में आईएमए ब्लड बैंक में आयोजित शिविर मे 75 में 75 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए अशोक कटारिया ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से हृदय स्वस्थ और तनाव कम रहता है। महानगर अध्यक्ष, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने 77 वीं बार रक्तदान किया। विष्णु शर्मा, अजय चौहान, अमरीश ग्रोवर, मुकुल अग्रवाल, सुनील शर्मा, नितीश मौर्य, किरण सक्सेना, नरेंद्र मौर्य, दर्पण पाठक, लक्ष्य रस्तोगी, विपिन भारती, दिव्यांश लोधी, विशाल शुक्ला, आशीष शमां, रिशुल अग्रवाल, पीयूष, धर्मेंद्र शर्मा, जॉनी चौधरी आदि ने रक्तदान किया। वही जगतपुर पीएचसी में आयोजित हुए स्वस्थ कैंप में प्रधानमंत्री के प्रसारित कार्यक्रम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम सभी ने सुना। अशोक कटारिया, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, कैट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने सर्किट हाउस मे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पौधरोपण किया। सोनू वाल्मीकि, उमेश कठेरिया, अनिल सक्सेना एडवोकेट, गुलशन आनंद, प्रभु दयाल लोधी, रेखा श्रीवास्तव, तृप्ति गुप्ता, जयदीप चौधरी, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. प्रमेद्र माहेश्वरी, डॉ. विमल भारद्वाज, विपिन भास्कर, डॉ. डॉ. सीपी एस चौहान, ज्ञान प्रकाश लोधी, प्रवेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। वही भाजयुमो बरेली की ओर से आईएमए ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह व सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने किया। 109 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायंगे। विधायक डॉ. एमपी आर्य, पवन शर्मा, प्रशांत पटेल, मुकेश राजपूत, अविनाश शर्मा, निशांत गंगवार, मेधनाथ सिंह कठेरिया, वीरपाल गंगवार, निर्भय गुर्जर, अजय सक्सेना, चंचल गंगवार, तेजेश्वरी सिंह, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, नीरेंद्र चौहान, अंकित शुक्ला, राहुल साहू, कैलाश शर्मा आदि कार्यकर्ता रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *