ससुरालियों ने गर्म चिमटे से विवाहिता को जलाया, चार पर मुकदमा दर्ज

आंवला, बरेली। जनपद बदायूं के थाना कादर चौक क्षेत्र मे ससुरालियों ने गर्म चिमटे से विवाहिता के गाल और माथे को जला दिया। पीडिता ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शादीनगर निवासी सुखपाल की विवाहित बेटी देववती ने बताया कि उसका विवाह 7 जुलाई 2024 को हुकुम सिंह निवासी लौकी नगला थाना कादर चौक जिला बदायूं के साथ हुआ था। दहेज मे बाइक न मिलने से ससुराली नाराज थे। बाइक देने से इनकार करने पर ससुराली प्रताडित करने लगे। चार दिन पूर्व ससुरालियों ने गर्म चिमटे से उसके गाल और माथे को जला दिया। सूचना पर पहुंची उसकी मां उसे मायके ले आई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ससुरालियों मे हुकुम सिंह, जानकी, खचेडपाल, खेमकरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही दूसरी घटना थाना बहेड़ी मे एक महिला ने ससुराल वालों पर 400 वर्ग गज के प्लॉट के लिये मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह सात माह के गर्भ से है और गर्भावस्था के दौरान ही ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *