उत्तराखंड से अवैध रूप से रेत-बजरी ला रहे सात ट्रक पकड़े, नौ लाख का जुर्माना

बरेली। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर टास्क फोर्स ने शुक्रवार देर रात अवैध खनन पर कार्रवाई की। उत्तराखंड के किच्छा और हल्द्वानी से अवैध रूप से ट्रकों में भरकर रेत-बजरी लेकर बरेली आ रहे लोगों की धरपकड़ की गई। इस दौरान चालक ट्रकों के केबिन को लॉक कर फरार हो गए। ट्रकों के आगे पीछे दूसरी कार से चलने वाले एक फील्डर को हिरासत में ले लिया है। सात ट्रकों को सीज कर भोजीपुरा थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है। खनन और परिवहन विभाग ने सभी ट्रकों के मालिकों पर अवैध खनन और ओवरलोड में करीब नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टास्क फोर्स में शामिल तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह, खान अधिकारी मनीष कुमार, आरटीओ प्रवर्तन, नायब तहसीलदार विदित कुमार ने संग्रह अमीन प्रेमराज के साथ शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे से शनिवार तड़के 4 बजे तक नैनीताल रोड पर टोल प्लाजा के पास जांच की। टास्क फोर्स ने सात ऐसे ट्रकों को पकड़ा। जिनमें अवैध रूप से रेत और बजरी भरा हुआ था। पकड़े जाने के डर से इन ट्रकों के चालक केबिन लॉक कर खेतों में भाग गए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने लॉक तोड़े और ट्रकों की जांच की। जिला खान अधिकारी मनीश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को पकड़कर भोजीपुरा पुलिस को सौंपा है। उससे पूछताछ की जा रही है। ट्रकों में अवैध रूप से रेता-बजरी उत्तराखंड से बरेली शहर लाया जा रहा था। परिवहन और अवैध रेत-बजरी मे करीब नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि इन ट्रकों को फील्डर अपनी निगरानी में लेकर आ रहे थे लेकिन नाकाबंदी देख कई फील्डर भाग खड़े हुए। वहीं परिवहन विभाग ने रेत-बजरी को ओवरलोड कर ले जाने पर एक ट्रक पर 71000 रुपये, दूसरे पर 79000 रुपये, तीसरे पर 84500 रुपये, चौथे पर 100000 रुपये, पांचवे पर 94500 रुपये, छठे पर 89500 रुपये यानी कुल 518500 रुपये जुर्माना लगाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *