बरेली। बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन 27 अगस्त तक कुआलालंपुर (मलेशिया) में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिचुअल वेलनेस रिट्रीट के लिए रवाना हुआ। संस्था के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ. धर्मेंद्र कुमार के अनुसार इस रिट्रीट में प्रतिभागियों को इंटरनेशनल एसेंशियल ऑयल इनोवेशन्स, यूडा बायो एनर्जी कैप्सूल थेरेपी और साइकिक सर्जरी हीलिंग कोर्स का अनुभव, बातू केव्स और थेअन हाउ टेम्पल जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन और पेट्रोनास ट्विन टावर्स का भ्रमण कराया जाएगा। प्रतिभागियों को अट्यूनमेंट, हैंड प्लेसमेंट्स और हीलिंग प्रैक्टिस के साथ प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से पैकेज में आवास, शाकाहारी भोजन, लोकल ट्रांसपोर्ट, ऑयल एक्सपो एंट्री, यूडा बायो कैप्सूल का एक सत्र, ध्यान-प्रक्रियाएं और प्रशिक्षण सामग्री शामिल है।।
बरेली से कपिल यादव